नोटबंदी के माह के विरोध स्वरूप विपक्ष का आज संसद के अंदर ,बाहर काला दिन, सरकार ने कहा यह है विपक्ष का काला धन समर्थन दिवस

By Shobhna Jain | Posted on 8th Dec 2016 | VNI स्पेशल
altimg
नयी दिल्ली, 8 नवंबर (वीएनआई) नोटबंदी के ठीक एक माह बाद आज विपक्ष ने संसद के बाहर तथा अंदर विरोध प्रदर्शन किया.विपक्ष आज जहा इसे काला दिवस् रूप मे विरोध प्रदर्शन कर रहा है वही सरकार का कहना है कि दरअसलयहविपक्ष काला धन समर्थन दिवस है.विपक्षी दल के सांसद आज काली पट्टी बांधकर ्पहले संसद भवन परिसर में पहुंचे.वे नोट बंदी के एक महीने पूरे होने पर वे मोदी सरकार का विरोध कर रहे हैं. संसद परिसर में स्थित गांधी प्रतिमा के समक्ष भी विपक्ष ने प्रदर्शन किया. सरकार के नोटबंदी के फैसले को लेकर संसद के दोनो सदनों में आज भी हंगामा जारी रहा.राज्य सभा की बैठक भारी हंगामे के बाद दो बार स्थगित कर देनी पड़ी.लोक सभा की बैठक भे इसी हंगामे के चलते दोपहर दो बजे तक स्थगित कर देनी पड़ी. इससे पूर्व सुबह सदन की बैठक शुरू होने से पहले संसद परिसर में गांधी जी की प्रतिमा के पास विपक्षी दल के सदस्य नोटबंदी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया.संसद परिसर इस मौके पर कॉग्रेस्, मार्कसवादी, जनता दल यु, तृण्मूल सहित अनेक विपक्षे दल मौजूद थे में कांग्रेस उपाध्‍यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि नोट बंदी का फैसला मूर्खतापूर्ण लिया गया फैसला है. अबतक इस फैसले से 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. नोट बंदी से देश को नुकसान हुआ है. यह फैसला खुद मोदी जी ने लिया किसी से इस मामले में सलाह नहीं ली गई. इस फैसले से किसान मजदूर उद्द्योग बरबाद हो गए हैं. उन्होंने कहा कि पेटीएम दरअसल 'पे टू मोदी' है. उन्होने कहा कि आज नोटबैन लागू हुए एक महीने हो गए. हम नारे नहीं लगाएंगे बल्कि मौन रहकर काला दिवस मनाएंगे. वे संसद में आकर जवाब दें. हम उन्हें भागने नहीं देंगे. संसद में उन्हें सब समझा देंगे.दूसरे और सूचना प्रसारण मंत्री वैकय्या नायडू ने कहा कि नोटबंदी को जन समर्थन हासिल है . दरअसल यह विपक्ष का काला दिन नही बल्कि काले धन के समर्थन मे विपक्ष दिवस है सुबह संसद परिसर में कांग्रेस उपाध्‍यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि नोट बंदी का फैसला मूर्खतापूर्ण लिया गया फैसला है. अबतक इस फैसले से 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. नोट बंदी से देश को नुकसान हुआ है. यह फैसला खुद मोदी जी ने लिया किसी से इस मामले में सलाह नहीं ली गई. इस फैसले से किसान और मजदूर बरबाद हो गए हैं. राज्य सभा के अंदर्विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा कि नोटबंदी के फैसले के बाद अबतक 100 लोगों की जान जा चुकी है लेकिन सत्ता पक्ष इन्हें श्रद्धांजलि देने से मना कर दिया आज विपक्ष ने 'ब्लैक डे' गांधी प्रतिमा के समक्ष मनाया. सरकार के इस फैसले के बाद कई लोगों को परेशानी हुई. हमने आज गांधी प्रतिमा के सामने मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दे दी. यह सरकार के लिए शर्म की बात है. जनता के मर्म पर आप नमक छिड़क रहे हैं. बेर्शमी की भी हद होती है... के इस करारे प्रहार का जवाब देते हुए भाजपा सांसद मुख्‍तार अब्बास नकवी ने कहा कि विपक्ष फौरन चर्चा करे जैसा की वह चाह रहा है... नोटबंदी के फैसले से लोग खुश हैं... इससे विकास को नई रफ्तार मिलेगी. विपक्ष के जोरदार हंगामे के कारण स्पीकर ने राज्यसभा की कार्यवाही पहले12 बजे फिर २ बजे तक के लिए स्थगित हंगामे के बीच लोकसभा की कार्यवाही भी स्थगित कर दी गई सदन के बाहर श्री आजाद ने कहा कि आज नोटबैन लागू हुए एक महीने हो गए. हम नारे नहीं लगाएंगे बल्कि मौन रहकर काला दिवस मनाएंगे. वहीं मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि मुझे नहीं मालूम की लाल कृष्ण आडवाणी के बयान का कितना असर होगा लेकिन हम बहस जारी रखने की कोशिश कर रहे हैं.

Leave a Comment:
Name*
Email*
City*
Comment*
Captcha*     8 + 4 =

No comments found. Be a first comment here!

ताजा खबरें

Connect with Social

प्रचलित खबरें

© 2020 VNI News. All Rights Reserved. Designed & Developed by protocom india