नई दिल्ली 11 जून (वी एन आई) आज दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से मिलने के बाद बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी ने मीडिया से कहा कि वे राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन यानी एनडीए में शामिल होंगे.
आज शाम उन्होंने दिल्ली में कहा, ‘‘नीतीश-लालू गठबंधन को पटकनी देने में हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा एनडीए की मदद करेगा.’’
मांझी की अमित शाह से मुलाकात के दौरान भाजपा के बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव और केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी मौजूद थे, मांझी ने सीट बंटवारे के मामले पर कहा कि 15 जून को पार्टी की बैठक के बाद इस पर आगे बातचीत होगी.
गौरतलब है कि रविवार को दिल्ली में लालू प्रसाद यादव और नीतीश कुमार की पार्टियों राष्ट्रीय जनता दल और जनता दल यूनाइटेड के बीच गठबंधन की घोषणा हुई थी.
राजनीतिक विशेषज्ञो के अनुसार इस गठबंधन की घोषणा के बाद मांझी के पास एनडीए में शामिल होने के अलावा दूसरा कोई विकल्प नहीं बचा था, उल्लेखनीय है किहै कि राजद-जदयू गठबंधन की घोषणा के पहले लालू और उनकी पार्टी मांझी को भाजपा विरोधी मोर्चे में शामिल करने की सिफारिश करते रहे थे.
्वहीं दूसरी तरफ जीतनराम मांझी की ओर से इस संबंध में ्यही कहा जा रहा था कि लालू नीतीश से रिश्ता तोड़कर उन्हें नेता माने तभी वह इस पर सो्चेंगे.