श्रीनगर 18 फरवरी (वीएनआई) पुलवामा आतंकी हमले के मास्टरमाइंड अब्दुल रशीद ग़ाजी उर्फ क़ामरान को सुरक्षाबलों ने सोमवार को पिंगलिना इलाके में 11 घंटे से ज्यादा चली मुठभेड़ में मार गिराया। सुरक्षाबलों ने इस मुठभेड़ में गाजी समेत दो आतंकियों को मार-गिराने में कामयाबी पाई। सेना को 14 फरवरी को पुलवामा हमले के बाद से ही जैश कमांडर और खूंखार पाक आतंकी कामरान गाजी की तलाश थी और चार दिनों के बाद आखिरकार सफलता मिल ही गई। कामरान की उम्र 28 साल बताई जाती है.बताया जाता है कि क़ामरान ्द्वारा दी गयी ट्रेनिंग के बाद सीआरपीएफ वाहन पर आत्मघाती हमला किया गया था, जिसमें 40 जवान शहीद हुए थे.
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा इलाके में आतंकियों के मौजूद होने की सूचना मिलने के बाद सेना, पुलिस और सीआरपीएफ ने संयुक्त रूप से तलाशी अभियान शुरू किया था. इस दौरान सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया. तभी आतंकियों ने भारतीय सेना पर फायरिंग कर दी. इसके बाद दोनों तरफ से गोलीबारी शुरू हो गई. मुठभेड़ रात करीब साढ़े 12 बजे शुरू हुई और रात ढाई बजे तक रुक-रुक कर फायरिंग जारी रही. फिर सुबह फायरिंग रुक गई, लेकिन करीब 10 बजे दोबारा से फायरिंग शुरू हो गई.
गौरतलब है कि कामरान ही वह दहशतगर्द था, जिसका दिमाग सीआरपीएफ जवानों का काफिले पर पुलवामा में हुए आत्मघाती हमले के पीछे था। उसने पाकिस्तान में बैठे अपने आका मसूद अजहर के इशारे पर वारदात को अंजाम दिया था।
No comments found. Be a first comment here!