कानपुर/नई दिल्ली, 28 दिसंबर (वी एन आई) कानपुर देहात मे रूला इलाके में आज सुबह पॉच बजे के लगभग अजमेर-सियालदाह ट्रेन के 15 डिब्बे पटरी से उतर गये. प्रारंभिक खबरो के अनुसार हादसे मे दो लोगो के मारे जाने और 65 लोगों के घायल होने की खबर है. प्राप्त जानकारी के अनुसार हादसा आज सुबह करीब 5:20 बजे हुआ. घायलो को अस्पताल मे भरती कराया गया है जहा 12 यात्रियो की हालत गंभीर है.
हादसे के कारण दिल्ली-हावड़ा रूट ठप हो गया है. उत्तर प्रदेश के डीजीपी जावेद अहमद ने हादसे के संबंध में जानकारी दी कि इस दुर्घटना में 48 लोग घायल हुए हैं जिनमें से 24 को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. फिलहाल प्रशासन की तरफ से राहत बचाव का काम शुरू कर दिया गया है जिसमें स्थानीय लोग भी हाथ बंटा रहे हैं.
हादसे के संबंध में रेलवे के पीआरओ अनिल सक्सेना ने कहा कि हादसा सुबह 5:20 बजे हुई. वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं. ट्रेन के 15 डिब्बे पटरी से उतरे हैं जिसमें 13 स्लीपर क्लास के हैं जबकि 2 एसी कोच हैं. एम्बुलेंस और मेडिकल रिलीफ दुर्घटना स्थल पर पहुंच चुके हैं. राहत-बचाव कार्य जारी है.
गौरतलब है कि पिछले महीने भी कानपुर में रेल हादसा हुआ था जिसमें करीब 140 लोगों की जान चली गई थी. हादसे में पटना-इंदौर इंटरसिटी रेलगाड़ी के 14 डिब्बे पटरी से उतर गए थे. ट्रेन इंदौर से पटना की ओर जा रही थी. यह हादसा भी तड़के सुबह 3 बजे के क़रीब पोख़रायां में हुआ था.
रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने हादसे की वजह की जांच की बात कही है. रेल मंत्री ने कहा कि राहत-बचाव का काम जारी है. दुर्घटना दुर्भाग्यपूर्ण है. मैं राहत-बचाव काम कर नजर बनाए हुए हूं. रेलवे के अफसरों को फौरन हादसे वाली जगह पर पहुंचने के आदेश दिए गए हैं. जख्मी लोगों को मेडिकल सुविधा मुहैया कराई जा रही है. हादसे की वजह की जांच करने के आदेश दिए गए हैं.
हेल्पलाईन नंबर जारी
कानपुर- 0512-2323015, 2323016, 2323018
इलाहाबाद- 05322408149, 2408128, 2407353
टूंडला- 05612-220338, 220339
अलीगढ़- 0571-2404056,2404055