लखनऊ, 30 सितम्बर, (वीएनआई) सपा अध्यक्ष और उत्तरप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने विवेक तिवारी हत्याकांड को लेकर भाजपा सरकार पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि यह घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है, लेकिन आप भाजपा सरकार से और क्या उम्मीद कर सकते हैं।
गौरतलब है उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में जिस तरह से एप्पल कंपनी में मैनेजर के पद पर काम करने वाले विवेक तिवारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई, उसके बाद लगातार इस मुद्दे को लेकर विपक्षी दल योगी सरकार पर हमलावर हैं। वहीं इस घटना के बाद लगातार यूपी पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़ा हो रहा है। गौरतलब है कि इस घटना के बाद विवेक तिवारी का परिवार सरकार के खिलाफ उतर आया था, जिसके बाद विवेक की पत्नी को सरकारी नौकरी और 25 लाख रुपए का मुआवजा देने का ऐलान किया गया है।
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि यह घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है और आप इस तरह की घटना की कल्पना नहीं कर सकते हैं। लेकिन प्रदेश में भाजपा सरकार से और क्या अपेक्षा की जा सकती है। प्रदेश में इस सरकार के कार्यकाल में कई फर्जी एनकाउंटर हुए हैं। वहीं इस घटना के बाद प्रदेश के डीजीपी ओपी सिंह ने साफ कहा है कि किसी भी पुलिसकर्मी को किसी को गोली मारने की इजाजत नहीं है, यह घटना क्रिमिनल घटना है, कॉस्टेबल को पद से हटा दिया गया है और उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है।
No comments found. Be a first comment here!