नई दिल्ली, 19 दिसंबर, (वीएनआई) देश की राजधानी दिल्ली में आज सुबह घने कोहरे और कड़कड़ाती ठंड से हुई, वहीं शीत लहर ने सर्दी में और इजाफा कर दिया है। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में पारा के और नीचे गिरने की आशंका है।
बीते मंगलवार को दिल्ली का पूरा दिन सर्द भरा, यहां न्यूनतम तापमान में 5.1 डिग्री तक जा गिरा जो औसत तापमान से तीन डिग्री नीचे है। वहीं वायु गुणवत्ता का स्तर 'बेहद खराब' पर दर्ज किया गया। वहीं सर्दी बढ़ने के साथ ही दिल्ली में घना कोहरा भी शुरू हो गया है, जिसका असर यातायात पर भी पड़ा है, आने वाले दिनों में भी ऐसी ही स्थिति बने रहने की संभावना है।
मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक अगले एक-दो दिन में कोहरा और बढ़ेगा जिससे प्रदूषण कण वायुमंडल से बाहर नहीं निकल पाएंगे और हवा जहरीली होगी, इस कारण लोगों को काफी सावधान रहने की जरूरत है।
No comments found. Be a first comment here!