तिरुअनंतपुरम,13 नवंबर ( जे सुनील,वीएनआई) केरल के इडुक्की ज़िले मे एक अनोखी शादी हुई जो हकीकत मे कल्पना से भी ज्यादा कल्पनिक थी. राज्य के पुलुर के सेंट ज़ेवियर चर्च मे हुई इस शादी मे इस शादी से जुडे सभी मुख्य लोग जुड़वां थे यानि एक् नही दो नहीं बल्कि 5-5 जुड़वा जोड़े । दो जुड़वा बहने रीमा और रीना की शादी की शादी जुड़वा भाईयो दिलराज और दिलकेर से हो रही थी। इनकी शादी कराने वाले चर्च के फादर रेजी और रोजी भी जुड़वा थे। दुल्हन के लिए फूल पकड़कर चलने वाली लड़कियां जुड़वा थी, जबकि दूल्हे के साथ रहने वाले बेस्ट मैन भी दो जुड़वा बच्चे ही थे .सफेद गाउनो मे सजी हाथ मे फुलो का गुलदस्ता लिये परी सी दुलहने, सूट मे सजे धजे वर, गुलाबी पोशाक मे तितलियो सी खिलती दुलहन की सहेलियो की भूमिका निभा रही बच्चियां तथा जामुनी पोशाक पहने दुल्हो के बेस्ट मेन और सबसे बड़ी बात एक से कपड़े पहने विवाह के वादे रस्मे निभवाते जुड़वां पादरी ,यानि सब किछ हैरत मे डाल देने वाला, और आप कुछ पल आप अपनी ऑख झपकाना ही भूल जाये इस अनोखी शादी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है लोग इस वीडियो को बहुत पसंद कर रहे हैं एक वीडियो में इतने सारे जु़ड़वा कि कोई भी देखकर झैरत मे पड़ जाए।
जबर्दस्त कन्फ्यूजन... वीडियो संलग्न(साभार