कोलोंबो, 23 जुलाई, (वीएनआई) श्रीलंका क्रिकेट ने आचार संहिता के उल्लंघन मामले में बल्लेबाज दानुष्का गुणाथिलका को क्रिकेट के सभी प्रारूपों से बीते रविवार को निलंबित कर दिया। यह निलंबन कोलंबो में टेस्ट समाप्त होने के बाद प्रभावी होगा। दिनेश चांडीमाल और कोच के गेंद से छेड़छाड़ प्रकरण के बाद यह निलंबन श्रीलंका क्रिकेट के लिए एक और बड़ा झटका है।
क्रिकेट बोर्ड ने दानुष्का के दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जारी टेस्ट मैच की फीस को भी रोक दिया है। बोर्ड ने कहा कि मैच समाप्त होने के तुरंत बाद दानुष्का पर यह निलंबन लागू होगा। दानुष्का ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ जारी दूसरे टेस्ट की पहली पारी में 57 और दूसरी पारी में 61 रनों की पारी खेली थी। टीम प्रबंधन ने बताया कि खिलाड़ी ने आचार संहिता का उल्लंघन किया है। इसके बाद प्रारंभिक जांच के बाद खिलाड़ी को निलंबित करने का निर्णय बोर्ड द्वारा लिया गया। हालांकि उनके कथित बुरे व्यवहार का खुलासा नहीं किया गया। गौरतलब हो कि इससे पहले भी इस खिलाड़ी पर गलत व्यवहार के कारण 6 मैचों का प्रतिबंध लगा था, जिसे बाद में 3 मैचों में कर दिया गया था।
No comments found. Be a first comment here!