श्रीनगर 9 जनवरी (वीएनआई) जम्मू कश्मीर में राज्यपाल शासन लगा दिया गया है. केंद्रीय कार्मिक राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने दिल्ली में पत्रकारों को बताया कि राज्यपाल शासन फिलहाल लागू किया गया है। बहरहाल, जम्मू और श्रीनगर दोनों में पड़ताल करने पर पता चला कि इस बाबत अब तक कोई अधिसूचना जारी नहीं की गई है।
सूत्रों ने बताया कि समझा जाता है राज्यपाल एन एन वोहरा की सिफारिश के आधार पर जम्मू-कश्मीर में राज्यपाल शासन लागू करने के लिए केंद्रीय गह मंत्रालय की सिफारिश को राष्ट्रपति ने मंजूरी दे दी है
इससे पहले राज्य के मुख्यमंत्री मुफ़्ती मोहम्मद सईद की मृत्यु के बाद उनकी बेटी और पीडीपी नेता महबूबा मुफ़्ती की दावेदारी को लेकर राज्यपाल ने पत्र लिखा था.
इस पत्र में राज्यपाल ने पीडीपी नेता महबूबा मुफ़्ती और भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष से सरकार के गठन के बारे में स्थिति साफ़ करने को कहा था पर सईद के निधन के बाद शोक में डूबी उनकी बेटी महबूबा मुफ्ती द्वारा कुछ दिनों तक मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने से मना करने के मद्देजनर राज्य में राज्यपाल शासन लगाना पड़ा है। हालांकि, महबूबा की पार्टी पीडीपी ने राज्यपाल को पहले ही सूचित कर दिया था कि पीडीपी विधायक दल के 28 विधायकों ने मुख्यमंत्री पद के लिए उनका समर्थन किया है।
गौरतलब है की जम्मू कश्मीर में भाजपा और पीडीपी की साझा सरकार थी.