जलगांव (महाराष्ट्र), 15 जून (वीएनआई)। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज वकाडी गांव में एक कुएं पर नहाने खातिर तीन दलित लड़कों को नंगा कर गांव में घुमाने और पीटने की घटना के लिए आरएसएस और भाजपा को जिम्मेदार ठहराया।
राहुल ने ट्वीट कर कहा, इन दलित बच्चों का एक मात्र अपराध यह था कि ये एक कुएं पर नहा रहे थे। मानवता अपनी मर्यादा बचाने के लिए संघर्ष कर रही है। उन्होंने कहा कि अगर हम आरएसएस और भाजपा की इस नफरत भरी और जहरीली राजनीति के खिलाफ आवाज नहीं उठाएंगे तो इतिहास हमें कभी माफ नहीं करेगा।
इसबीच महाराष्ट्र कांग्रेस के सदस्यों ने हालात का जायजा लेने के लिए गांव का दौरा भी किया। दलित लड़कों पर अत्याचार की कड़ी निंदा करते हुए केंद्रीय सामाजिक अधिकारिता मंत्री रामदास अठावले ने कहा कि वह पीड़ितों और उनके परिजनों से मुलाकात करने के लिए गांव का दौरा करेंगे। 10 जून को वकाडी गांव के एक कुएं पर नहाने खातिर तीन नाबालिग दलित लड़कों को पीटा गया और नंगा घुमाया गया। जब कुछ लोगों को गांव के कुएं पर दलित लड़कों के नहाने का पता चला, तो ऊंची जाति के कुछ लोगों समेत कई लोग वहां जमा हो गए और इन लड़कों को गाली दी। वहीं कुछ लोगों ने लड़कों के कपड़े उतार लिए और पूरे गांव में नंगा घुमाया। वीडियो में लड़कों को केवल चप्पल पहने और कुछ पत्तों से कमर के नीचे के हिस्से को ढके देखा जा सकता है। वहीं एक व्यक्ति छड़ी से उनके पैर और शरीर के पिछले हिस्से पर पिटाई कर रहा है।
No comments found. Be a first comment here!