बीजिंग, 22 मार्च (वीएनआई)। चीन के प्रधानमंत्री ली केकियांग आज सुबह अपनी पत्नी चेंग हॉन्ग के साथ आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के आधिकारिक दौरे पर रवाना हो गए।
आस्ट्रेलिया दौरे के दौरान ली चीनी और आस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्रियों के बीच होने वाली पांचवीं वार्षिक बैठक में भी शामिल होंगे। आस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री मैल्कम टर्नबुल और न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री बिल इंग्लिश के निमंत्रण पर ली इस यात्रा के लिए रवाना हुए हैं।