नई दिल्ली, 27 फरवरी ( अनुपमा जैन,वीएनआई)। वर्ष 2014-15 के लिये संसद मे आज पेश आर्थिक सर्वेक्षण में अगले वित्त वर्ष के लिए विकास दर आठ फीसदी से अधिक रहने का अनुमान जताया गया है और अगले वर्ष आर्थिक सुधारो की काफी संभावना ब्बताते हुए कहा गया है कि महंगाई में गिरावट आ रही है।
वित्त मंत्री अरुण जेटली द्वारा आज प्रस्तुत सर्वेक्षण मुख्य आर्थिक सलाहकार अरविंद सुब्रमण्यम के नेतृत्व में विशेषज्ञों की एक टीम ने तैयार की है। अर्थव्यवस्था की स्थिति पर सालाना रिपोर्ट कार्ड में कहा गया है कि विकास दर को अब और बढ़ाया जाना चाहिए और दहाई संख्या में विकास दर संभव है। इसमे कहा गया है कि अगले वर्ष के लिये विकास दर 8.1 प्रतिशत सेले कर 8.5 प्रतिशत होने का आकलन है.
महंगाई के बारे में इसमें कहा गया है कि 2013 के बाद से इसमें छह प्रतिशतांक से अधिक की गिरावट आ चुकी है। निर्यात और विदेशी पूंजी के आगम में भी मजबूती आ रही है। औद्योगिक विकास दर में भी तेजी आई है. कृषि क्षेत्र के बारे में सर्वेक्षण में कहा गया है, \"2014-15 के लिए अनाज उत्पादन 25.707 करोड़ टन रहने का अनुमान है, जो गत वर्ष के उत्पादन से 85 लाख टन अधिक होगा।\"
लेकिन पिछले कुछ वर्षो से चर्चाओ और विवादो मे सब्सिडी के बारे में इसमें कहा गया है कि इससे गरीबों के जीवनस्तर में किसी विशेष बदलाव आया हो, ऐसा दिखाई नहीं पड़ता।
वित्तीय स्थिति के बारे में सर्वेक्षण में कहा गया है कि सरकार वित्तीय घाटा कम करने के लिए प्रतिबद्ध है और राजस्व बढ़ाने पर प्रमुखता से ध्यान दिया जाएगा।वी एन आई