नई दिल्ली, 13 अगस्त, (वीएनआई)
1. भारत और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट के पहले दिन श्रीलंका की पहली पारी 183 रन पर समाप्त हुई, जवाब में दिन का खेल ख़त्म होने तक भारत ने पहली पारी में 128/2 रन बना लिए थे। भारत की तरफ से आश्विन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 6/46 विकेट लिए।
2. त्रिकोणीय सीरीज में कल खेले गए मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ए ने दक्षिण अफ्रीका ए को 108 रन से हराकर लगातार चौथी जीत दर्ज़ की।
3. भारतीय हॉकी टीम और स्पेन के बीच कल खेले गए दूसरे टेस्ट में भारत ने 2-0 से जीत दर्ज़ करते हुए तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी की।
4. वर्ल्ड बैडमिंटन चैंपियनशिप में कल खेले गए मुकाबले में भारत की स्टार खिल्दी साइना नेहवाल ने होन्ग कोंग की चेंग नगान को 21-13, 21-9 से हराकर अगले दूर में प्रवेश किया, वंही पुरुष वर्ग में भारत के श्रीकांत ने चीनी ताइपे के सू जेन को 21-14, 21-15 से हराया और प्रनॉय ने युगांडा के एडविन को 21-14, 21-19 से हराया।
5. प्रो कबड्डी लीग के दूसरे सत्र में कल खेले गए मुकाबले में यू मुम्बा ने बेंगलुरु बुल्स को 36-29 से हराया।