पटना, 09 अगस्त, (वीएनआई) बिहार में लगातार जारी सियासी उठापठक के बीच हार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बीजेपी के साथ गठबंधन खत्म करने का ऐलान करते हुए राज्यपाल से मुलाकात कर राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंपा हैं।
जेडीयू के बड़े नेता नीतीश कुमार ने राजभवन में राज्यपाल फागु चौहान से मुलाकात कर अपना इस्तीफा सौंप दिया। इसी के साथ बिहार में जेडीयू-बीजेपी गठबंधन की सरकार गिर गई है और अब राज्य में नई सरकार के गठन की प्रक्रिया शुरू होगी।
नीतीश कुमार ने कहा कि सभी सांसद और विधायकों की इच्छा थी कि बीजेपी से अलग हो जाना चाहिए। विधायकों और सांसदों की सहमति के बाद फैसला लिया गया। एनडीए से अलग होने का फैसला पार्टी का ही था। उन्होंने ये भी बताया कि अब आरजेडी के साथ नई सरकार बनाएंगे।
No comments found. Be a first comment here!