नई दिल्ली, 21 मई, (वीएनआई) वैश्विक महामारी कोरोना महामारी के कारण देश में लागू लॉकडाउन से धीमी पड़ती रफ़्तार को सरकार के आदेश के बाद रेलवे ने 1 जून से 200 ट्रेनों को रफ़्तार देने का ऐलान किया है।
रेलवे द्वारा बीते बुधवार देर रात जारी की गई लिस्ट में दुरंतो, संपर्क क्रांति, जन शताब्दी और पूर्वा एक्सप्रेस जैसी गाड़ियां शामिल हैं। ये ट्रेनें पहले से चल रही श्रमिक स्पेशल ट्रेन और 15 जोड़ी राजधानी ट्रेनों के अतिरिक्त चलाई जा रही हैं। वहीँ ये ट्रेनें पूरी तरह आरक्षित होंगी जिनमें एसी और गैर एसी श्रेणियां होंगी, सामान्य डिब्बों में भी बैठने के लिए आरक्षित सीटों की सुविधा होगी।
रेलवे के अनुसार इन ट्रेनों की बुकिंग आज सुबह से शुरू हो जाएगी। इन ट्रेनों का एडवांस रिजर्वेशन पीरियड 30 दिन का होगा। ट्रेन में हर क्लास का किराया सामान्य किराया होगा जो मेल/एक्सप्रेस/जनशताब्दी टाइप ट्रेनों में होता है। इन ट्रेनों में आपको सिर्फ ऑनलाइन टिकट ही मिलेगी।
No comments found. Be a first comment here!