बगदाद, 18 जुलाई( वीएनआई) इराक के पूर्वी प्रांत दियाला के एक व्यस्त बाजार में शनिवार को जबरदस्त कार बम धमाके मे मरने वालों की संख्या अब 100 से ज़्यादा हो गयी है, गौरतलब है इराक़ के बगदाद से करीब 30 किलोमीटर उत्तर पूर्व में स्थित खान बनी साद में एक व्यस्त बाज़ार में एक कार बम मे धमाका हुआ था जबकि लोग ईद का जश्न मना रहे थे, ब धमाका इतना ज़बरदस्त था कि धमाके के कारण आसपास की कई इमारतें ढह गईं। कुख्यात आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है। खान बनी साद में शिया और सुन्नी दोनों समुदाय के लोग रहते हैं ,हालांकि आईएस के अनुसार उसने शिया मुस्लिमों को निशाना बनाकर यह हमला किया था। उसने ट्विटर पर संदेश लिखा है कि आत्मघाती हमलावर ने लगभग तीन टन विस्फोटक का इस्तेमाल किया था।
धमाके के बाद भीड़ ने गुस्से और दुख में आसपास की सड़कों पर खड़ी कारों के शीशे तोड़ दिए। धमाके के कारण लोगों के चिथड़े उड़कर आसपास के घरों की छतों पर चले गए हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार अनुसार कुछ लोग सब्ज ,फलों के खाली डिब्बों मे बच्चों के शवों के चिथड़े जमा कर रहे थे।
शव निकालने का अभी भी चल रहा में हैं और मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है। दियाला प्रांत के प्रशासन ने तीन दिन के शोक की घोषणा की है और ईद के मौके पर होने वाले जश्न को रद्द करने का निर्णय किया है। उल्लेखनीय है कि इराक़ के उत्तरी और पश्चिमी इलाकों में सरकार और आईएस की बीच जंग चल रही है जिसमे आईएस ने दियाला प्रांत पर पिछले साल कब्ज़ा कर लिया था. हालांकि इसी साल की शुरुआत में उसे प्रांत से खदेड़ कर इराक सरकार ने दियाला प्रांत पर अपने कब्जे की घोषणा की थी लेकिन आज भी कई हिस्सों में आईएस मौजूद है.
इराक सरकार ने इसी साल की शुरुआत में दियाला प्रांत पर अपने कब्जे की घोषणा की थी लेकिन यहां अब भी आईएस का वर्चस्व है।