नई दिल्ली, 25 मई, (वीएनआई) लोकसभा चुनाव में कारारी हार के बाद कांग्रेस ने हार की समीक्षा के लिए आज बुलाई गई कांग्रेस कार्य समिति की बैठक के बीच ऐसी खबरें सामने आईं था कि बैठक के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने हार की जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफे की पेशकश की थी। वहीं कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने राहुल गांधी के इस्तीफे की खबरों का खंडन किया है।
गौरतलब है इससे पहले ऐसी खबरें आई थीं कि कांग्रेस कार्यसमिति के सदस्यों ने राहुल गांधी को इस्तीफा देने से मना किया है। इसके अलावा प्रियंका गांधी और मनमोहन सिंह ने भी राहुल को समझाने की कोशिश की थी। वहीं सूत्रों के अनुसार राहुल गांधी ने इस्तीफे की पेशकश के बाद मनमोहन सिंह, प्रियंका गांधी और केसी वेणुगोपाल ने राहुल गांधी से अलग-अलग बात की थी। उन्होंने राहुल को समझाया कि चुनावों में हार-जीत तो लगी रहती है, इसलिए इस्तीफा देने की जरूरत नहीं है बल्कि पार्टी में नए सिरे से काम करने की जरूरत है।
कांग्रेस कार्य समिति की बैठक में सोनिया-राहुल गांधी, मनमोहन सिंह, मोतीलाल वोरा, गुलाम नबी आजाद और प्रियंका गांधी वाड्रा समेत कई नेता मौजूद हैं। इस बैठक में पार्टी के सीनियर नेताओं के आलावा राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत और पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह भी मौजूद हैं। हालांकि मध्य प्रदेश के सीएम कमलनाथ बैठक में नहीं पहुंचे हैं।
No comments found. Be a first comment here!