एआईएडीएमके गुटों के विलय के फैसले की घोषणा करेंगे पन्नीरसेल्वम

By Shobhna Jain | Posted on 18th Aug 2017 | राजनीति
altimg

चेन्नई, 18 अगस्त (वीएनआई)| तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री ओ. पन्नीरसेल्वम ने कहा कि एआईएडीएमके के दो मुख्य गुटों के विलय के फैसले की घोषणा देर आज की जाएगी। पन्नीरसेल्वम गुट मुख्यमंत्री के. पलनीस्वामी की ओर से गुरुवार को की गई घोषणाओं का आकलन करेगा। 

मुख्यमंत्री पलनीस्वामी ने गुरुवार को तत्कालीन मुख्यमंत्री जे. जयललिता के मृत्यु की जांच के लिए न्यायिक आयोग के गठन और उनके पोएस गार्डन आवास को एक स्मारक में बदलने का ऐलान किया था। बीते साल दिसंबर में जयललिता के निधन के बाद एआईएडीएमके तीन गुटों में बंट गई। पार्टी की महासचिव वी.के. शशिकला के खिलाफ विद्रोह करने वाला पहला गुट पन्नीरसेल्वम का रहा। शशिकला मौजूदा समय में जेल में हैं। बाद में उभर कर आए दूसरे दो गुटों में मुख्यमंत्री पलनीस्वामी व उप महासचिव टी.टी.वी. दिनाकरन का गुट है। दिनाकरन शशिकला के भतीजे हैं।

पन्नीरसेल्वम गुट ने एआईएडीएमके के विलय की तीन शर्ते रखी थीं। इनमें शशिकला व उनके परिवार के सदस्यों को पार्टी से बाहर रखने, जयललिता के निधन की न्यायिक जांच कराने और जयललिता के आवास को स्मारक में बदलने की बात शामिल है। कुछ दिन पहले पन्नीरसेल्वम गुट ने एक प्रस्ताव पारित किया, इसमें दिनाकरन की उप महासचिव के रूप में नियुक्ति को अनुचित, अस्वीकार्य व अवैध घोषित किया गया।

इस प्रस्ताव को दिनाकरन ने चुनौती दी। दिनाकरन ने दावा किया कि उसके पास 20 विधायकों का समर्थन है। प्रस्ताव में यह भी कहा गया कि शशिकला की खुद की महासचिव के तौर पर नियुक्ति निर्वाचन आयोग के जांच के घेरे में है। पलनीस्वामी गुट का कहना है कि पन्नीरसेल्वम गुट की प्रमुख मांगों को गुरुवार की घोषणा के जरिए पूरा कर दिया गया है। यह अटकलें लगाई जा रही है कि पन्नीरसेल्वम को उप मुख्यमंत्री बनाया जाएगा और उनके गुट के कुछ सदस्यों को मंत्रिमंडल में जगह दी जाएगी। लेकिन, पन्नीरसेल्वम गुट के सदस्यों ने इसे खारिज कर दिया। पन्नीरसेल्वम गुट के एक नेता ने कहा, सरकार पलनीस्वामी के तहत होगी और पार्टी पन्नीरसेल्वमके तहत होगी। पार्टी को एक समन्वय समिति द्वारा चलाया जाएगा।


Leave a Comment:
Name*
Email*
City*
Comment*
Captcha*     8 + 4 =

No comments found. Be a first comment here!

ताजा खबरें

Connect with Social

प्रचलित खबरें

© 2020 VNI News. All Rights Reserved. Designed & Developed by protocom india