बरेली, 30 जून, (वीएनआई)। अपने तल्ख़ बयानों को लेकर अक्सर चर्चाओं में रहने वाली भाजपा की तेज तर्रार नेता साध्वी प्राची ने इस बार कांग्रेस पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि राहुल गांधी तो भोंदू है, प्रधानमंत्री नहीं बन सकते।
साध्वी प्राची ने मिडिया कर्मियों से बात करते हुए कहा कहा कि योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश को दूसरा पाकिस्तान बनने से बचा लिया। आगे उनसे कई मामलों पर सवाल किए गये। सवाल-जवाब में 2019 में राहुल गांधी के प्रधानमंत्री बनने की बात को लेकर साध्वी प्राची ने कहा कि 'राहुल गांधी तो भोदू हैं। मैं सोनिया गांधी को सलाह देती हूं कि जल्दी से जल्दी राहुल गांधी की शादी की जाये। अपनी गृहस्थी बसाकर के उसमें मस्त रहें। प्रधानमंत्री जिंदगी में नहीं बन पाएंगे राहुल गांधी।'
राममंदिर को लेकर एक सवाल पर उन्होंने कहा कि 'हिन्दुस्तान में सेकुलरवादी हैं। वो सब इकट्ठे हो गए किसी तरह राम मंदिर न बनाया जाये। क्योंकि राम मंदिर बनेगा तो राम राज्य आएगा। आगे उन्होंने कहा कि हिन्दुस्तान के अंदर ऐसा कोई नहीं है जो राम मंदिर बनने से रोक पाए। राम मंदिर बनेगा और अयोध्या में ही बनेगा।
No comments found. Be a first comment here!