पीएम मोदी का जून में संभावित अमरीका दौरा- विदेश सचिव मंत्रणा के लिये अमरीका मे

By Shobhna Jain | Posted on 28th Apr 2016 | VNI स्पेशल
altimg
वाशिंगटन,28अप्रैल (शोभनाजैन/वीएनआई) अमरीका दौरे पर यहा पहुंचे विदेश सचिव एस जयशंकर ने अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार सुसान राइस से मुलाकात कर जलवायु परिवर्तन, व्यापार एवं रक्षा पर सहयोग समेत कई द्विपक्षीय मामलों पर चर्चा की.विदेश सचिव ऐसे समय पर यहां यात्रा पर आए हैं जब ऐसी खबरे है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जून की शुरुआत में अमेरिका आ सकते हैं. ऐसे संकेत है कि इस चर्चा मे श्री मोदी की यात्रा के एजेंडे पर भी चर्चा हुई. अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा का आगामी नंवबर मे कार्यकाल समाप्त होने से पहले श्री मोदी की उनके साथ यह अहम शिखर वार्ता होने की उम्मी्द है हालांकि इस यात्रा बारे में नई दिल्ली या व्हाइट हाउस ने कोई आधिकारिक घोषणा नही की है. ऐसी भी संभावना है कि इस दौरान प्रधान मंत्री मोदी अमेरिकी कांग्रेस व प्रतिनिधि सभा की संयुक्त बैठक को संबोधित कर सकते है. कुछ अमेरिकी सांसदों ने पिछले सप्ताह अमेरिका के हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स के स्पीकर पॉल रेयान से अपील की थी कि मोदी की वाशिंगटन यात्रा के दौरान उन्हें अमेरिकी कांग्रेस की संयुक्त बैठक को संबोधित करने के लिए आमंत्रित किया जाए। उनके अनुसार यह यात्रा सात और आठ जून को होने की उम्मीद है. विदेश सचिव व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार के बीच हुई बातचीत की जानकारी देते हुए व्हाइट हाउस की राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के प्रवक्ता नेड प्राइस ने कहा, ‘‘राइस और जयशंकर ने जलवायु परिवर्तन, व्यापार एवं रक्षा पर द्विपक्षीय सहयोग गहरा करने की प्रतिबद्धता को पुष्ट किया.' प्राइस ने एक बयान में कहा कि उन्होंने पेरिस समझौते के बाद इस दिशा में हुए काम, असैन्य परमाणु सहयोग में प्रगति, बहुपक्षीय निर्यात नियंत्रण व्यवस्थाओं में भारत की सदस्यता के लिए जारी सहयोग, वैश्विक स्वास्थ्य सुरक्षा एजेंडे में अगले कदमों और आतंकवाद के खिलाफ सहयोग एवं विस्तारित सुरक्षा के अवसरों पर चर्चा की.वी एन आई

Leave a Comment:
Name*
Email*
City*
Comment*
Captcha*     8 + 4 =

No comments found. Be a first comment here!

ताजा खबरें

Connect with Social

प्रचलित खबरें

श्रेष्ठ
Posted on 27th Feb 2016
Today in history
Posted on 25th Jan 2021
© 2020 VNI News. All Rights Reserved. Designed & Developed by protocom india