मोगादिशू, 18 अगस्त (वीएनआई)| अमेरिकी सेना का कहना है कि उसके विशेष सुरक्षाबलों ने सोमालिया में बुधवार रात को तीन ठिकानों पर हवाई हमले किए, जिसमें अल-शबाब के सात आतंकवादी ढेर हो गए।
अमेरिका अफ्रीका कमान के हवाले से बताया कि सोमालिया के सुरक्षाबलों द्वारा संयुक्त रूप से जिलिब में अभियान शुरू किया गया। अफ्रीकॉम ने जारी बयान में कहा, हम अभियान के नतीजों का आकलन करना जारी रखेंगे और अतिरिक्त सूचना उपलब्ध कराते रहेंगे। अल-शबाब ने अबी तक सार्वजनिक रूप से अमेरिकी हवाई हमलों के बारे में कोई बयान नहीं दिया है।
No comments found. Be a first comment here!