नई दिल्ली, 01 नवंबर, (वीएनआई) कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से आज आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने मुलाकात की है। नायडू के साथ उनकी पार्टी टीडीपी के सांसद जयदेव गल्ला, सीएम रमेश और दूसरे नेताओं ने भी मुलाकात की।
2019 के लोकसभा चुनाव को देखते हुए टीडीपी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू की यह मुलाकात भाजपा के खिलाफ विपक्ष को एकजुट करने की कोशिश के तहत देखी जा रही है। वहीं इससे पहले उन्होंने एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार और नैशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला के साथ भी महाबैठक की। चंद्रबाबू नायडू ने फारूक अब्दुल्ला और शरद पवार से मुलाकात के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा कि आज लोकतंत्र खतरे में है, भाजपा की सरकार तानाशाही कर रही है। ऐसे में एक मजबूत विपक्ष के लिए वो विपक्ष के नेताओं से मिल रहे हैं। ताकि 2019 में एक मजबूत गठबंधन भाजपा के सामने खड़ा किया जा सके। हम लोगों ने देश के लिए भविष्य को बचाने को लेकर बात की है।
गौरतलब है टीडीपी नेता चंद्रबाबू नायडू ने एक सप्ताह के भीतर दूसरी बार दिल्ली में विपक्ष के नेताओं से मुलाकात की है। इससे पहले बीते शनिवार को नायडू ने दिल्ली में विपक्षी दलों के कई नेताओं के साथ बैठक की थी। इस दौरान उन्होंने फारूख अब्दुल्ला, शरद यादव, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, बसपा सुप्रीमो मायावती और कई नेताओं से मिले थे।
No comments found. Be a first comment here!