नई दिल्ली, 14 मार्च, (वीएनआई) भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने पाकिस्तान पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि जब तक पाकिस्तान आतंकवाद के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करता है, तब तक उनके साथ कोई बातचीत नहीं हो सकती है।
सुषमा स्वराज ने एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि आतंक और बातचीत साथ-साथ नहीं चल सकते हैं। उन्होंने कहा कि अगर पाकिस्तान के पीएम इमरान खान इतने ही उदार हैं तो मसूद अजहर को भारत को क्यों नहीं सौंपते। उन्होंने कहा कि पुलवामा हमले के बाद उन्होंने कई देशों को अवगत करा दिया कि भारत, पाकिस्तान के साथ हालात को बिगड़ने नहीं देगा, लेकिन उस देश से कोई भी हमला हुआ तो वह चुप नहीं रहेगा। मोदी सरकार की विदेश नीति पर उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को चिंता है कि भारत स्थिति को खराब करेगा और इस मुद्दे पर कई विदेश मंत्रियों के साथ उनका संवाद हुआ।
No comments found. Be a first comment here!