चंढीगढ़/नई दिल्ली, 18 जुलाई । सीबीआई ने रिश्वतखोरी के आरोप में सोमवार को चंडीगढ़ प्रदूषण नियंत्रण समिति के एक सदस्य सचिव को गिरफ्तार कर लिया।
एक अधिकारी ने आज कहा कि बीरेंद्र चौधरी ने एक व्यक्ति के खिलाफ कोई कार्रवाई न करने के लिए एक लाख रुपये मांगे थे, जिसे स्वीकार करते हुए उन्हें सोमवार को गिरफ्तार कर लिया गया। उन्हें आज चंडीगढ़ में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की एक विशेष अदालत में पेश किया जाना है। एजेंसी ने मंगलवार को उनके परिसरों की तलाशी भी ली।--आईएएनएस
No comments found. Be a first comment here!