तेहरान, 22 सितम्बर, (वीएनआई) ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड्स के कमांडर ने बीते शनिवार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर किसी भी देश ने ईरान पर हमला किया तो वह उसे 'युद्ध का मैदान' बना देगा।
मेजर जनरल हुसैन ने कहा कि ईरान किसी भी तरह की स्थिति से निपटने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा, जो भी देश अपने क्षेत्र को युद्ध का मैदान बनाना चाहता है, वह आगे बढ़े। हम ईरानी क्षेत्र पर अतिक्रमण के लिए किसी भी युद्ध की इजाजत नहीं देंगे। गौरतलब है उनका यह बयान उन रिपोर्टों के संदर्भ में दिया है जिसमें बताया गया है कि अमेरिका सऊदी के तेल प्रतिष्ठनों पर हमले के जवाब में सैन्य विकल्प तलाश रहा है। वहीं इस हमले का जिम्मेदार तेहरान को माना जा रहा है।
No comments found. Be a first comment here!