नई दिल्ली, 28 अगस्त (वीएनआई)| भारतीय स्मार्टफोन निर्माता जिओक्स मोबाइल्स ने आज एक नया किफायती स्मार्टफोन 'क्यूयूआईक्यू ऑरा 4जी' बाजार में उतारा, यह फोन एक्सक्लूसिव रूप से स्नैपडील पर उपलब्ध है।
इस डिवाइस में एचडी आईपीएस डिस्प्ले और 2.5डी क्वर्ड ग्लास है। जो फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस रिकॉगनीशन फीचर्स के साथ है। इसमें 1.3 गीगाहट्र्ज के क्वैडकोर प्रोसेसर के साथ 1 जीबी रैम और 16 जीबी रोम है, जिसे 64 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह डिवाइस एंड्रायड के नूगा 7.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है तथा इसमें 3,000 एमएएच की बैटरी लगी है। 'क्यूयूआईक्यू ऑरा 4जी' फोन 21 भारतीय भाषाओं में चलता है और फाइलों, डाक्यूमेंट्स और तस्वीरों के हस्तांतरण के लिए ओटीजी केबल से भी कनेक्ट होने में सक्षम है। इसकी कीमत 5,199 रुपये है।
जिओक्स मोबाइल्स ने एक बयान में कहा, हम प्रतिष्ठित ई-कॉमर्स दिग्गज स्नैपडील के साथ अपने पहले स्मार्टफोन को लांच कर के उत्साहित हैं। हमें उम्मीद है कि हम छिपी हुई संभावनाओं को ढूंढ निकालेंगे और अपने ग्राहकों को जिओक्स स्मार्टफोंस तक उच्च स्तर की पहुंच मुहैया कराएंगे।
No comments found. Be a first comment here!