नई दिल्ली, 19 अक्टूबर, (वीएनआई) प्रधानमंत्री मोदी ने आज कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि, पिछले 70 साल से दिल्ली में सरकारें सोई हुईं थीं और दूसरी तरफ पाकिस्तान ने कश्मीर के बड़े हिस्से पर कब्जा कर उसे पीओके बना दिया।
हरियाणा के सिरसा में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस की पूर्व सरकार पर जमकर हमला बोलते हुए कहा, कांग्रेस की गलत नीतियों ने देश को तबाह कर दिया, दिल्ली में सोई हुई कांग्रेस सरकार एक के बाद एक करके कश्मीर में हालात बिगाड़ती चली गई। पहले पाकिस्तान की मदद से हमारे कश्मीर का कुछ हिस्सा छीन लिया गया, उसके बाद योजनाबद्ध तरीके से कश्मीर की संस्कृति, परंपरा को दफना दिया गया। कश्मीर अपनी सूफी परंपरा के लिए विश्व में जाना जाता था कांग्रेस ने उसे घाटी से मिटा दिया।
प्रधानमंत्री मोदी ने आगे एक बार फिर अनुच्छेद 370 का जिक्र करते हुए कहा, 70 साल तक कश्मीर के लोगों को दुख झेलना पड़ा, वहां के लोगों ने टेम्परेरी साइकोलॉजी के जरिए परमानेंट की ओर जाने के लिए अलगाववाद का सहारा लिया। प्रधानमंत्री ने कहा की हमारी सरकार ने यह फैसला किया है कि, कपूरथला से तरन तारन के पास गोविंदवाल साहिब जाने वाला जो नया नेशनल हाईवे बनाया गया है, उसको अब गुरु नानक देव जी मार्ग से जाना जाएगा। गौरतलब है हरियाणा में सोमवार को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होना है।
No comments found. Be a first comment here!