ऑस्ट्रेलिया/न्यूज़ीलैंड, 5 मार्च, (वीएनआई), आईसीसी विश्वकप 2015 में कल यानी 6 मार्च शुक्रवार को एकमात्र मुक़ाबला खेला जायेगा, टूर्नामेंट का 28 वां मुक़ाबला पूल बी में भारत और वेस्टइंडीज के बीच वाका, पर्थ में भारतीय समयनुसार दोपहर 12:00 बजे से खेला जायेगा। मैच का प्रसारण हिंदी में स्टार स्पोर्ट पर किया जायेगा।
भारत और वेस्टइंडीज दोनों टीमों की बात करे तो भारत ने अभी तक टूर्नामेंट में तीन मैच खेले है जिसमे उसने तीनो में जीत दर्ज़ कर अपने ग्रुप में शीर्ष स्थान प्राप्त किया है, पहले मैच में पाकिस्तान दूसरे में दक्षिण अफ्रीका और तीसरे में यूएई को हराया। वंही वेस्टइंडीज ने अभी तक चार मैच खेले है जिसमे उसे दो में जीत और दो में हार मिली है। कल के मुकाबले में भारत जहां होली के अवसर पर जीत दर्ज़ कर अपने ग्रुप में शीर्ष स्थान पर काबिज़ रहना चाहेगी तो वंही वेस्टइंडीज कल भारत को हराकर क्वार्टरफाइनल के लिए अपनी जगह पक्की करना चाहेगी और भारत की जीत की खुसी को बेरंग करना चाहेगी। दोनों टीमों की संभावित टीम की बात करे तो वो इस प्रकार है :-
भारत : शिखर धवन, रोहित शर्मा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, सुरेश रैना, महेंद्र सिंह धौनी (कप्तान/विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, उमेश यादव, मोहित शर्मा, भुवनेश्वर कुमार।
वेस्टइंडीज : क्रिस गेल, ड्वायन स्मिथ, मार्लन सैमुअल्स, लेंडिल सिमंस, जोनाथन कार्टर, दिनेश रामदीन (विकेटकीपर), डारेन सैमी, आंद्रे रसेल, जेसन होल्डर (कप्तान), जेरोम टेलर, सुलेमान बेन।