मास्को, 23 जुलाई (वीएनआई)| रूस, ईरान और उत्तर कोरिया के खिलाफ प्रतिबंधों को लेकर जारी नए अमेरिकी मसौदा विधेयक को रूस ने अत्यधिक नकारात्मक करार दिया है।
समाचार एजेंसी स्पुतनिक ने रूस के राष्ट्रपति के प्रेस सचिव दमित्रि पेस्कोव के हवाले से बताया कि जब क्रेमलिन से विधेयक पर प्रतिक्रिया मांगी गई तो कहा गया, यह बहुत ही नकारात्मक है। अमेरिकी रिपब्लिकन और डेमोक्रेट्स रूस, ईरान और उत्तर कोरिया के खिलाफ नए प्रतिबंधों की अनुमति देने वाले एक विधेयक लाने के समझौते पर पहुंचे हैं।
एक समाचार एजेंसी के अनुसार, यह विधेयक यूक्रेन में कथित हस्तक्षेप और अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में दखल देने के लिए रूस के खिलाफ प्रतिबंधों की अनुमति देता है, जिस पर रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने बार-बार सार्वजनिक रूप से इनकार किया है। इस विधेयक पर मंगलवार को अमेरिका के हाउस ऑफ रिप्रजेंटेटिव में मतदान होगा।
No comments found. Be a first comment here!