नई दिल्ली, 31 अगस्त, (विश्वास/वीएनआई)
1. आईसीसी की ताज़ा जारी टी-20 रैंकिंग में बल्लेबाज़ों में भारत के स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली शीर्ष पर बरक़रार है, वहीं वेस्टइंडीज के खिलाफ शतक जड़ने वाले लोकेश राहुल 31 वें स्थान पर पहुँच गए है, जबकि गेंदबाज़ों की रैंकिंग में आश्विन चौथे स्थान पर पहुंचे।
2. इंग्लैंड और पाकिस्तान के बिच खेले गए तीसरे एकदिवसीय मैच में इंग्लैंड ने एकदिवसीय क्रिकेट का सबसे बड़ा स्कोर बनाते हुए पाकिस्तान को 169 रन से हराकर पांच मैचों की सीरीज पर 3-0 से कब्ज़ा किया। इंग्लैंड की तरफ से एलेक्स हेल्स ने शतक (171) जड़ा।
3. न्यूज़ीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच कहले गए दूसरे टेस्ट के चौथे दिन दक्षिण अफ्रीका ने २०४ से जीत दर्ज कर दो मैचों की सीरीज 1-0 से जीती।
4. चार देशो की ए टीमो के बीच ऑस्ट्रेलिया में खेली जा रही सीरीज में भारत ए टीम को ऑस्ट्रेलिया के हाथो मात्र एक रन से हार का सामना करना पड़ा, भारत की तरफ से मनीष पांडेय ने शतक (110) लगाया।
5. दिलीप ट्रॉफी में इंडिया रेड और इंडिया ब्लू के बीच खेले जा रहे मुक़ाबले के बारिश से बाधित दूसरे दिन इंडिया ब्लू ने दिन का खेल खत्म होने तक 200/5 रन बना लिए थे।
6. साल के चौथे ग्रैंड स्लैम में खेले गए मुक़ाबले में सर्बिया के जोकोविच ने पोलैंड के जर्जी को 6-3, 5-7, 6-2, 6-1 से हराया। वहीं भारत के साकेत पहले दौर में चेक गणराज्य के जिरी वेस्ले से 6-7 (5), 6-4, 6-2, 2-6, 5-7 से हार गए है।