न्यूयॉर्क, 17 नवंबर (वीएनआई)| प्रमुख आर्थिक आंकड़ें जारी होने के बीच अमेरिकी डॉलर में आज अन्य प्रमुख मुद्राओं की तुलना में मिला-जुला रुख रहा।
समाचार एजेंसी के मुताबिक, न्यूयॉर्क ट्रेडिंग में आज यूरो पिछले सत्र के 1.1793 डॉलर के मुकाबले बढ़कर 1.1764 डॉलर रहा। वहीं ब्रिटिश पाउंड पिछले सत्र के 1.3168 डॉलर के मुकाबले मजबूत होकर 1.3182 डॉलर रहा।
ऑस्ट्रेलियाई डॉलर 0.7584 डॉलर के मुकाबले चढ़कर 0.7589 डॉलर रहा। फेडरल रिजर्व ने गुरुवार को बताया कि अमेरिकी औद्योगिकी उत्पादन दर अक्टूबर में 0.9 फीसदी बढ़ी है।
No comments found. Be a first comment here!