मेलबर्न 22 फरवरी (वीएनआई).विश्व कप मे भारत और साउथ अफ्रीका के मैच के दौरान लड़ा जा रहा है ट्विटर युद्ध लड़ा जा रहा है,मेलबर्न में मैच देखने आए सचिन ने सेल्फ़ी ली तो जैसे तूफान ही मच गया, ट्विटर पर लोग इस पर ख़ूब टिप्पणी कर रहे थे इसी दौरान सचिन ने एक और ट्वीट किया है
@sachin_rt
क्रिकेट स्टेडियम में वापस आना हमेशा ही ख़ास अनुभव होता है. मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में ग़ज़ब का माहौल है. #CWC15 #IndvsSA- सचिन तेंदुलकर
Gustaakh @दण्डिवख
शामी ने मुर्ग़ कबाब (डी कॉक) बनाया.... अब आमले की चटनी का इंतज़ार है.
@TheTweetOfGod ने ट्वीट किया है- \"क्या आपने मुझे अभी सेल्फ़ी लेते हुए देखा?\" तो @coolfunnyshirt ने ट्विटर संदेश भेजा है है- \"सचिन तेंदुलकर ने सेल्फ़ी ली. अब आस्था चैनल इस सेल्फ़ी का इस्तेमाल कर रहा होगा\".@adilshahzebः अब तक के प्रदर्शन को देखते हुए लग रहा है कि भारत पहली बार विश्व कप में दक्षिण अफ़्रीका को हराने का मन बनाकर आया है. क्या भारत ऐसा कर पाएगा.
@khabarbaaziः
अफ्रीकन टीम मैच में दिल्ली बीजेपी वाला attitude लेकर आई थी और भारतीय टीम आम आदमी पार्टी की तरह खेलने लगी। 19धवन और रहाणे के बीच तीसरे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी हुई है. पिछला विकेट कोहली का गिरा था, तब भारत का स्कोर 136 रन था.
@aamir_khanःशिखर, चक्की का पता दे दे भाई- आमिर खान, अभिनेता
@mohanstatsmanःअंजिक्य रहाणे की पारी अब तक इस वर्ल्ड कप में किसी भी भारतीय की सबसे बेहतरीन पारी है #CWC15 #IndvsSA- मोहनदास मेनन, स्टेटसटिशियन
@TweetNitinSःअचानक स्टेडियम में जैसे ब्लू शर्ट्स की बाढ़ आ गई है. शिखर धवन आतिशी पारी खेल रहे हैं. लोग चिल्ला रहे हैं-- मोर मोर
@coolfunnytshirtः रोहित शर्मा ने हमारी उम्मीदों के अनुरूप ही प्रदर्शन किया. वह कभी भी निराश नहीं करते. बस एक ही चीज़ थी कि उन्होंने 0 रन बनाने के लिए 6 गेंदें बर्बाद कर दीं.
@bharat_builder के अनुसारः भारत में एक ओवर में चार रन से भी कम बना रहा है. मुझे तो अपने बचपन के दिन याद आ रहे हैं :)
@anandmahindra (आनंद महिंद्रा), महिंद्रा ग्रुप के प्रमुख का ट्वीट ःये भारत-पाक मैच नहीं है मगर इसमें एक ज़बरदस्त रोमांच है इस उम्मीद में कि आँकड़ों की हार हो जाएगी.
@Babu_Bhaiyaaः भारत और दक्षिण अफ़्रीका के बीच बहुत ही रोचक टेस्ट मैच खेला जा रहा है.
@ReikimasterINDःये ज़बरदस्त रणनीति है. शॉट ही नहीं खेलोगे तो आउट होने की संभावना भी नहीं होगी.
@BrokenCricketःएबी डी विलियर्स ने एक बार फिर सीधे थ्रो से रन आउट किया. कोई मुझे बता सकता है कि फ़ील्ड में ऐसा भी कुछ है जो एबी नहीं कर सकता. #IndvsSA
@Namitraiiःआज मैं ये सिद्धांत टेस्ट करने वाला हूँ कि मैं जब भी भारत का मैच देखता हूँ भारत हार जाता है. हे भगवान मुझे ग़लत साबित कर दो. #IndvsSA15