नई दिल्ली, 01 सितम्बर, (वीएनआई) देश के अगले चीफ जस्टिस के लिए मुख्य न्यायाधीश दीपक मिश्रा ने जस्टिस रंजन गोगोई के नाम की सिफारिश अगले की है। वह तीन अक्टूबर को पद की शपथ ले सकते हैं।
गौरतलब है सीजेआई दीपक मिश्रा से कानून मंत्रालय ने अगले चीफ जस्टिस के नाम की सिफारिश भेजने को कहा था। जस्टिस मिश्रा ने आज जस्टिस रंजन गोगोई का नाम सुप्रीम कोर्ट के अगले मुख्य न्यायाधीश के लिए कानून मंत्रालय को भेजा है। जस्टिस मिश्रा की तरफ से सिफारिश जाने के बाद जस्टिस रंजन गोगोई देश का अगला प्रधान न्यायाधीश बनना तय हो गया है।
चीफ जस्टिस के तौर पर जस्टिस गोगोई का कार्यकाल एक साल, एक महीने और 14 दिन का होगा। वे 17 नवंबर 2019 को रिटायर होंगे।वर्तमान सीजेआई दीपक मिश्रा 2 अक्टूबर को रिटायर हो रहे हैं। जस्टिस गोगोई चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा के बाद सबसे सीनियर जज हैं। अमूमन सबसे सीनियर जज को चीफ जस्टिस बनाया जाता है, ऐसे में जस्टिस गोगोई का नाम ही चीफ जस्टिस के लिए सबसे ऊपर चल रहा था। जस्टिस रंजन गोगोई का जन्म 1954 में असम में हुआ। जस्टिस गोगोई ने 1978 में गुवाहाटी हाईकोर्ट में वकालत शुरू की। फरवरी 2001 को गुवाहाटी हाईकोर्ट के जज बनाए गए। 2011 में वो पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट में चीफ जस्टिस बने। अप्रैल 2012 को वह सुप्रीम कोर्ट में आए। इस समय वो सीजेआई के बाद सबसे सीनियर जज हैं।
No comments found. Be a first comment here!