नई दिल्ली, 26 मार्च, (वीएनआई) कोरोना वायरस को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बड़ी राहत की खबर सुनाई है।
लव अग्रवाल ने आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि कहा कोरोना वायरस का विस्तार जनता में तभी होता है जब लोग और सरकार सामूहिक रूप से काम नहीं करते और दिशानिर्देशों का पालन नहीं करते। लेकिन भारत में ऐसा कभी नहीं हो सकता अगर सामाजिक दूरी बनाए रखें और उपचार का ठीक से पालन करें। उन्होंने कहा आम जनता को सरकारी दिशानिर्देशों का पालन करना होगा ताकि जल्द इस महामारी पर जीत हासिल की जा सके।
उन्होंने आगे कहा देश में कोरोना वायरस के बढ़ने की तफ्तार में कमी आई है। उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के कुल 43 नए केस सामने आए हैं, हालांकि इस दौरान देश में कोरोना वायरस से 4 लोगों की मौत भी हुई है। वहीं देश में अभी तक कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की कुल संख्या 629 हैं। इसके साथ ही 13 डेथ रिपोर्ट हुई हैं।
No comments found. Be a first comment here!