कराची 16 फरवरी (वीएनआई )विश्व कप क्रिकेट टूर्नामेंट में रविवार को भारत से हारने के बाद तकरीबन सभी पाकिस्तानी अख़बारों ने अपना क्षोभ व्यक्त किया है
पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार देश को बहुत निराशा हुई है और उन्हें अफ़सोस है कि मिसबाह-उल-हक़ की टीम भी अपने पुराने प्रतिद्वंद्वी के ख़िलाफ़ मैच में कोई कमाल नहीं दिखा पाई.
पाकिस्तानी अख़बार डॉन का कहना है , \"हां, हम सबको थोड़ा विश्वास था कि शायद हम जीत जाएं, लेकिन यह रिकॉर्ड 6-0 पर ही कायम रहा. क्रिकेट वर्ल्ड कप में लगातार छठी बार भारत ने हमें बुरी तरह हराया है.\"
अख़बार ने चेतावनी दी है कि अगर पाकिस्तान इसी तरह हारता रहा तो उसका रिकॉर्ड ब्राज़ील से भी बदतर हो जाएगा, जो पिछले साल फुटबॉल वर्ल्ड कप में जर्मनी से 7-1 से हारा था.
द न्यूज़ अख़बार ने यह माना कि भारत जैसी मज़बूत टीम के सामने यह अनपेक्षित नहीं था पर अब पाकिस्तानी फ़ैंस को अगले चार साल तक पटाखे रखने होंगे, जब तक पाकिस्तान अगले विश्व कप में भारत को न हरा दे.
द नेशन अख़बार ने कहा है कि रविवार की हार ने पाकिस्तानी लोगों को 2011 में वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में भारत से हुई दुखद हार की याद दिला दी है
उधर विश्व कप के पहले ही मैच में पाकिस्तानी टीम के भारत से हारने के बाद पाकिस्तान के प्रशंसकों में भी मायूसी छा गई। कराची में कई लोग इस हार से इतने नाराज हुए कि उन्होंने अपने टीवी सेट तोड़ दिए।