नई दिल्ली, 30 अगस्त, (वीएनआई) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी दो दिवसीय नेपाल यात्रा पर काठमांडू पहुंचे। वह यहां होने वाले 14वीं बिमस्टेक समिट में शामिल होंगे। सात देशों के बिमस्टेक समूह में भारत, नेपाल, बाांग्लादेश, भूटान, श्रीलंका, म्यांमार और थाईलैंड शामिल हैं।
यह सम्मेलन नेपाल के काठमांडू में आयोजित किया जा रहा है। प्रधानमंत्री मोदी बे ऑफ बंगाल इनीशिएटिव फॉर मल्टी सेक्टोरल टेक्निकल एंड इकोनॉमिक कोऑपरेशन की बैठक में तमाम मुद्दों पर बात करेंगे। इस समिट में आतंकवाद, सुरक्षा के विविध आयाम, ड्रग्स तस्करी, साइबर क्राइम, कारोबार समेत तमाम मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। दो दिन चलने वाली इस समिट में सदस्य देश आपसी सहयोग को बेहतर और मजबूत करने पर जोर देंगे।
इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत नेपाल के रक्षामंत्री इस्वर पोखरेल ने किया। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी की यह चौथी नेपाल यात्रा है। वर्ष 2014 में पीएम बनने के बाद ही नरेंद्र मोदी नेपाल गए थे, इससे पहले 17 साल तक कोई प्रधानमंत्री नेपाल नहीं गया था। मोदी की नेपाल यात्रा से पहले ही काठमांडू एयरपोर्ट पर बुलेट प्रूफ गाड़ी और कमांडों की एक टोली पहुंच चुकी है। वहीं विदेश मंत्रालय की ओर से इस समिट के बारे में कहा गया है कि यह तमाम सदस्य देशों के लिए काफी महत्वपूर्ण समिट है, गोवा में 2016 में हुई बैठक में आतंकवाद अहम मुद्दा था। इस बार आतंकवाद सहित आतंकवादी संगठनों के नेटवर्क को किस तरह से खत्म किया जाए, इसपर चर्चा होगी। विदेश मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि आतंक को पनाह देने वाले देशों की जवाबदेही तय करने के साथ उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जरूरत है।
No comments found. Be a first comment here!