नई दिल्ली, 14 जुलाई, (वीएनआई) राजस्थान में कांग्रेस कि गहलोत सरकार पर जारी संकट के बीच कांग्रेस पार्टी ने सचिन पायलट को राजस्थान के उपमुख्यमंत्री पद से हटा दिया है। जिसके बाद उनके भाजपा में जाने के अटकलों के बीच भाजपा नेता ओम माथुर ने कहा है कि सचिन के लिए हमारे दरवाजे खुले हैं।
राजस्थान से भाजपा सांसद ओम माथुर ने कहा है कि राज्य में कांग्रेस की सरकार बनने के साथ ही सत्ताधारी पार्टी में कलह शुरू हो गई थी। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को बीजेपी पर आरोप मढ़ने से पहले अपने घर में झांकना चाहिए। ओम माथुर ने आगे कहा कि, सचिन पायलट के लिए हमारे दरवाजे खुले हैं। अगर कोई भी बीजेपी में आकर हमारी विचारधारा स्वीकार करता है, तो हम लोग हमेशा उसका स्वागत करेंगे। उन्होंने कहा कि बीजेपी इतनी बड़ी पार्टी इसलिए बनी है, क्योंकि इसमें लोग शामिल हुए और बीजेपी की विचारधारा जुड़े। हालांकि सचिन पायलट पहले ही साफ कर चुके हैं कि, वे भारतीय जनता पार्टी में शामिल नहीं होंगे। गौरतलब है सचिन पायलट के साथ उनके गुट के 2 मंत्रियों को भी अशोक गहलोत सरकार की कैबिनेट से हटा दिया गया है।
No comments found. Be a first comment here!