दिल्ली, 18 जुलाई, (वीएनआई) एक लम्बे इंतज़ार के बाद श्रीलंका दौरे के लिए आज एकदिवसीय और टी20 मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी गई है। सूर्यकुमार यादव को टी-20 का नया कप्तान चुना गया है। वहीं एकदिवसीय सीरीज के लिए रोहित शर्मा, विराट कोहली जैसे दिग्गज टीम शामिल हैं। भारतीय टीम 27 जुलाई से श्रीलंका दौरे की शुरुआत पहले टी-20 मुक़ाबले से करेगी।
भारतीय चयनकर्ताओं ने टी20 सीरीज के लिए सूर्यकुमार यादव को कप्तान बनाया है। जबकि शुभमन गिल को टी20 में उपकप्तान बनाया गया है। वहीं टी20 टीम में हार्दिक पांड्या को भी शामिल किया गया है। इसके आलावा श्रेयस अय्यर के एकदिवसीय टीम वापसी हुई है और रियान पराग को भी टीम में शामिल किया गया है। हार्दिक पांड्या ने एकदिवसीय सीरीज से खुद को अनुपलब्ध बताया था। इस वजह से उनको टीम में शामिल नहीं किया गया है।
भारतीय टी20 टीम :- सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, रिंकू सिंह, रियान पराग, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह , खलील अहमद, सिराज।
भारतीय एकदिवसीय टीम :- रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, रियान पराग, अक्षर पटेल, खलील अहमद, हर्षित राणा।
No comments found. Be a first comment here!