नई दिल्ली, 22 मार्च, (वीएनआई) कोरोना वायरस को लेकर देशभर में मचे हाहाकार को लेकर भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद ने बड़ा फैसला लेते हुए प्राइवेट लैब को कुछ गाइडलाइंस के साथ कोरोना वायरस की जांच की मंजूरी दे दी है।
गौरतलब है कि देश में अभी सिर्फ सरकारी लैब में कोरोना का टेस्ट होता है, प्राइवेट लैब में कोरोना के टेस्ट के लिए 4500 रुपये का भुगतान करना होगा, आईसीएमआर ने कहा है कि निजी लैब सिर्फ डॉक्टर की सलाह पर ही कोरोना का टेस्ट करें, अभी देश की 111 सरकारी लैब में कोरोना वायरस का टेस्ट हो रहा है, आईसीएमआर ने कहा है कि हो सके तो निजी लैब मुफ्त में कोरोना का टेस्ट करें।
गौरतलब है देश की सभी सरकारें आम लोगों से सोशल डिस्टेंस मेंटेंन करने को कह रही है, वहीं वायरस के प्रसार को रोकने के उद्देश्य से आज भारत में जनता कर्फ्यू लागू हुआ है। गौरतलब है भारत में अब तक कोरोना के 315 मरीज हो चुके हैं और इस महामारी से 4 लोग मौत के शिकार हो चुके हैं।
No comments found. Be a first comment here!