नई दिल्ली, 30 मार्च, (वीएनआई) दिल्ली के निजामुद्दीन में एक धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद कई लोगों में कोरोना वायरस के लक्षण दिखने पर दिल्ली पुलिस ने आज इलाके की घेराबंदी कर दी है।
साउथ ईस्ट के डीसीपी ने कहा, 'हमने लॉकडाउन के दौरान एक धार्मिक सभा आयोजित करने के लिए नोटिस दिया है। हम मामले की जांच कर रहे हैं। यदि आवश्यक हुई तो कार्रवाई की जाएगी और तुरंत एफआईआर दर्ज की जाएगी। पुलिस ने बताया कि प्राधिकारियों की अनुमति के बिना एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था जिसमें करीब 200 लोग शामिल हुए थे। ये सभी बांग्लादेश, श्रीलंका आदि देशों के बताए जा रहे हैं। वहीं दिल्ली पुलिस ड्रोन की मदद से पूरे इलाके की निगरानी कर रही है। साथ ही यहां से लोगों को निकालकर बसों में भरकर अस्पताल पहुंचाया गया है।
No comments found. Be a first comment here!