नई दिल्ली, 2 नवंबर, (वीएनआई) दिल्ली के आबकारी नीति मामले की जाँच कर रहे प्रवर्तन निदेशालय ने आज दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को पूछताछ के लिए बुलाया है। लेकिन केजरीवाल आज पूछताछ के लिए ईडी के सामने पेश नहीं होंगे,वह मध्य प्रदेश में चुनाव प्रचार के लिए जा रहे हैं। जहाँ पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ रोड शो करेंगे।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ईडी के इस समन का जवाब देते हुए कहा कि यह गैरकानूनी है और पूरी तरह से राजनीति से प्रेरित है। यह नोटिस भाजपा के इशारे पर भेजी गई है। यह नोटिस इस बात को सुनिश्चित करने के लिए भेजी गई है ताकि मैं चार राज्यों में चुनाव प्रचार के लिए नहीं जा पाऊं। ईडी को इस नोटिस को तुरंत वापस लेना चाहिए।
आम आदमी पार्टी की तरफ से सौरभ भारद्वाज ने ईडी के नोटिस को लेकर कहा कि केंद्र सरकार अपनी सत्ता के नशे में चूर है, इतना घमंड हो गया है उनको कि वो हर एक छोटे दल को कुचलना चाहती है। आम आदमी पार्टी एक बढ़ती हुई राष्ट्रीय पार्टी है और पार्टी को कुचलने के लिए भारतीय जनता पार्टी की सरकार हर कोशिश कर रही है।
No comments found. Be a first comment here!