न्यूयार्क, 18 नवंबर (वीएनआई)| जापानी प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से बीते गुरुवार को मुलाकात की है। ट्रंप आठ नवंबर को चुनाव जीतने के बाद पहली बार किसी देश के प्रधानमंत्री से मिले हैं।टृप की बेटी इंवाका भी इस मुलाकात मे मौजूद थी.
एफे की रिपोर्ट के अनुसार, प्रवक्ता ने बताया कि यह बैठक न्यूयार्क के ट्रंप टॉवर में गुरुवार शाम 4.55 बजे शुरू हुई। प्रारंभिक रिपोटरें में हालांकि बताया गया है कि नवनिर्वाचित उपराष्ट्रपति माइक पेंस भी बैठक में मौजूद थे। लेकिन इसकी अभी पुष्टि नहीं की गई है और वास्तव में इंडियाना के गर्वनर ट्रंप टॉवर बैठक खत्म होने के कुछ ही मिनट पहले पहुंचे थे। यह बैठक करीब 90 मिनट तक चली और इसका विवरण अभी तक पता नहीं चल पाया है। ट्रंप की टीम के एक प्रवक्ता ने गुरुवार तड़के घोषणा कर बताया कि बैठक के समाप्त होने के बाद संभवत अधिक जानकारी जारी की जाएगी, लेकिन उन्होंने स्पष्ट कर दिया कि यह एक अनौपचारिक मिलन समारोह होगा, जिससे बहुत महत्वपूर्ण परिणामों के आने की उम्मीद नहीं है। ट्रंप की टीम की प्रवक्ता केलयान कॉनवे ने कहा, "मुझे लगता है कि जापान और अमेरिका के बीच रिश्ते व नीति को लेकर विस्तृत बातचीत के लिए फलहाल पद भार ग्रहण हो जाने तक इंतजार करना होगा।"
जापानी प्रधानमंत्री लीमा जाने के क्रम में न्यूयार्क में रुके थे, जहां वह एशिया-पैसिफिक इकोनॉमिक कॉर्पोरेशन (एपेक) सम्मेलन में भाग लेने के लिए जा रहे हैं। पेरू की राजधानी लीमा में 19 से 20 नवंबर के बीच होने वाले एपेक सम्मेलन में अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा सहित विश्व के अन्य नेता भी भाग लेंगे।चुनाव अभियान के दौरान ट्रंप अमेरिका के व्यापार सौदों की एक श्रृंखला को लेकर बहुत गंभीर थे, जिसमें प्रशांत देशों को जोड़ने वाली ट्रांस-पैसिफिक पार्टनरशिप भी शामिल है। ट्रंप ने पहले यह भी कहा था कि जापान उन देशों में शामिल है, जिसे अमेरिका को सैन्य सहायता प्रदान करने के बदले अधिक भुगतान करना चाहिए। इस बयान ने जापान सहित अन्य प्रभावित देशों की चिंताओं को बढ़ा दिया था।