न्यूयॉर्क 05 जून, (वीएनआई) न्यूयॉर्क में खेले जा रहे टी-20 वर्ल्डकप में आज नसाऊ काउंटी क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए भारत और आयरलैंड के बीच मुक़ाबले में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने अपने बल्ले से कमाल दिखाते हुए भारत को पहले ही मैच म शानदार जीत दिला दी। भारत ने दो अंकों से खाता खोल लिया।
टॉस जीतकर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने आयरलैंड को पहले बल्लेबाज़ी के लिए आमंत्रित किया और उसके सलामी बल्लेबाज़ जल्दी ही आउट हो गए, बल्लेबाज पॉल स्टर्लिंग 2 और बैलबर्नी 5 रन बनाकर आउट हो गए। दोनों ही विकेट अर्शदीप सिंह के खाते में गए। इसके बाद लगातार अंतराल पर विकेट गिरते रहे। लॉर्कन टकर 10, हैरी टेक्टर 4 रन बनाकर आउट हुए, कर्टिस कैम्फर भी 12 रन बनाकर चलते बने। ड्रॉप इन पिच पर आयरिश बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों का सामना करने में नाकाम रहे। डोकरेल ने कुछ अच्छे शॉट खेलते हुए 14 गेंदों में 26 रन बनाकर आउट हो गए। जोशुआ लिटल भी 14 रन पर और आयरलैंड की पूरी टीम 16 ओवर में 96 रनों पर सिमट गई। भारत की तरफ से हार्दिक पांड्या ने 3 विकेट लिए, जबकि अर्शदीप सिंह और बुमराह ने 2-2 विकेट लिए।
जवाब में आसान से लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने विराट कोहली के रूप में पहला विकेट गंवा दिया। वह 1 रन बनाकर आउट हुए। लेकिन कप्तान रोहित शर्मा ने एक छोर पकड़ते हुए ताबड़तोड़ बैटिंग बल्लेबाज़ी करते हुए 36 गेंदों में ही अपना अर्धशतक पूरा कर लिया, हालांकि वह 37 गेंदों में 4 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 52 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हो गए। इसके साथ ही अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में वह 600 जड़ने वाले पहले खिलाड़ी बन गए। इसके बाद सूर्यकुमार यादव उम्मीदों पर खरा नहीं उतरे और वह 2 रन बनाकर आउट हो गए। विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पन्त ने अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी शानदार वापसी करते हुए 3 चौकों और 2 छक्कों से 26 गेंदों में नाबाद 36 रन बनाये और भारत को 13वें ओवर में 97/2 रन पर पहुंचाकर मैच जीत दिला दी।
No comments found. Be a first comment here!