नई दिल्ली, 04 अप्रैल, (वीएनआई) भारतीय रिजर्व बैंक ने लगातार दूसरी बार आज रेपो रेट में 25 आधार अंकों (0.25 फीसदी) की कटौती की है। इस कटौती के बाद रेपो रेट की दर 6.25 फीसदी से घट कर 6 फीसदी हो गई है।
आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास की अध्यक्षता में 6 सदस्यीय मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी की बैठक आज हुई। आरबीआई ने मौद्रिक नीति की समीक्षा के बाद इस बात की घोषणा की। वहीं शक्तिकांत दास ने बैठक के बाद में पत्रकारों को बताया कि जीडीपी को लेकर आरबीआई का अनुमान है कि वर्ष 2018-19 यह 7.1 फीसदी और वित्त वर्ष 2019-20 के दौरान 7.2 फीसदी रह सकती है। गौरतलब है कि जैसे ही आरबीआई रेपो रेट में कमी करता है, उसके बाद बैंक अपनी कर्ज की दर भी घटाते हैं, जिससे लोगों को होम और वाहन लोन सहित ज्यादातर लोन सस्ते में मिलने लगते हैं।
No comments found. Be a first comment here!