नई दिल्ली, 08 जुलाई, (वीएनआई)। मलेशिया के प्रधानमंत्री डॉक्टर महातिर मोहम्मद से भारत से फरार विवादित इस्लाम धर्म प्रचारक जाकिर नाइक ने शनिवार को मुलाकात की है।
गौरतलब है कुछ समय पहले इस बात की खबर सामने आई थी कि जाकिर नाईक को मलेशिया भारत को सौंपने के लिए तैयार हो गया, जिसके बाद प्रत्यर्पण की खबरों के बीच जाकिर नाईक ने मलेशिया के प्रधानमंत्री से मुलाकात की। सूत्रों के अनुसार इस मामले में पहले जो फैसला लिया जा चुका है उसके अलावा कुछ भी नहीं बदला है, भारत इस मामले में मलेशिया से संपर्क बनाए हुए है। शुक्रवार को महातिर ने इस बात की पुष्टि की है कि जाकिर नाईक को भारत को नहीं सौंपा जाएगा। महातिर का बयान ऐसे वक्त आया जब भारत के विदेश मंत्रालय ने कहा था कि नाईक के प्रत्यर्पण के लिए भारत की अपील पर मलेशिया की सरकार विचार कर रही है और अभी भी इसपर विचार चल रहा है। हालांकि सरकार की ओर से कहा गया था कि अभी तक उसे इस बात की आधिकारिक मंजूरी नहीं मिली है कि नाईक को भारत को सौंपा जाएगा। इस मामले की जांच कर रही एनआईए ने भी नाईक के भारत आने की खबर की पुष्टि नहीं की है।
जाकिर नाईक पर धार्मिक उन्माद फैलाने का आरोप है, जिसकी वजह से उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। नाईक के खिलाफ बांग्लादेश में हुए बम धमाके के बाद से जांच चल रही है, इस बम धमाके में दो संदिग्धों ने दावा किया था कि वह जाकिर नाईक के भाषण से प्रेरित थे और वह नाईक के जबरदस्त समर्थक हैं, वह फेसबुक पर उन्हें फॉलो भी करते हैं, साथ ही पीस टीवी पर उसे सुनते भी हैं। जिसके बाद भारत सरकार ने नाईक का पासपोर्ट रद्द कर दिया था और मलेशिया सरकार से उसे भारत को सौंपने के लिए कहा था।
No comments found. Be a first comment here!