हरारे 1 सितंबर (वीएनआई न्यूज़) ज़िम्बाब्वे में खेली जा रही त्रिकोणीय सीरीज में कल खेले गए मुकाबले में ज़िम्बाब्वे ने ऑस्ट्रेलिया को तीन विकेट से हराकर इतिहास रचा! कप्तान एल्टन चिगुम्बुरा और उत्सेया की 8 वे विकेट के लिए 55 रन की साझेदारी की बदौलत ज़िम्बाब्वे ने ऑस्ट्रेलिया को 31 साल बाद करारी मात दी!
कप्तान एल्टन चिगुम्बुरा की कप्तानी में ज़िम्बाब्वे की युवा टीम और आईसीसी रैंकिंग में कमजोर मने जाने वाली टीम ने दुनिया की न o 1 टीम ऑस्ट्रेलिया को 11,406 दिन बाद करारी मात दे कर इतिहास रचा!
इससे पहले कल खेले गए मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए कप्तान क्लार्क के 68 और विकेटकीपर बल्लेबाज़ ब्रैड हेडिन के 49 रन की बदौलत निर्धारित ओवर में 209/9 रन बनाये! ऑस्ट्रेलिया का ये ज़िम्बाब्वे के खिलाफ अब तक का सबसे काम स्कोर था, इससे पहले ऑस्ट्रेलिया का ज़िम्बाब्वे के खिलाफ न्यूनतम स्कोर 225 रन था! इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के पांच बल्लेबाज़ महज़ 100 रन के भीतर पवेलियन जा चुके थे! कप्तान क्लार्क ने हेडिन के साथ मिलकर ऑस्ट्रेलिया को 200 तक पहुँचाया!
210 रन के जवाब में ज़िम्बाब्वे को भी शुरुवात में संघर्ष करना पड़ा और ऑस्ट्रेलियन स्पिनर नाथन लॉयन के 4 झटको की बदौलत ज़िम्बाब्वे की टीम 156 रन पर 7 विकेट गँवा चुकी थी! लेकिन कप्तान चिगुम्बुरा इतिहास रचने के इरादे में ए थे और उत्सेया के साथ मिलकर 8 विकेट के लिए 55 रन की साझेदारी निभाते हुए 48 ओवर में 211/7 रन बनाकर ज़िम्बाब्वे को 31 साल बाद ऑस्ट्रेलिया पर विजय दिलाई! चिगुम्बुरा 52* और उत्सेया 30*, नाथन लॉयन 4/44 !
जिम्बाब्वे के खिलाफ हार को कप्तान क्लार्क पचा नहीं पा रहे है और उन्होंने प्लेइंग XI को लेकर सेलेक्टर पर भड़ास निकलते हुए कहा की स्टीव स्मिथ और तेज़ गेंदबाज मिचेल जॉनसन का टीम ना चुना जाना ऑस्ट्रलिया के लिए नुकसानदायक रहा!
ज़िम्बाब्वे के खिलाफ हार के कारण ऑस्ट्रेलिया को आईसीसी रैंकिंग में अपना पहला स्थान गवां कर चौथे स्थान पर सरक गयी है जबकि दूसरे स्थान पर काबिज़ भारतीय टीम अब आईसीसी रैंकिंग में पहले स्थान पर पहुँच गयी है! आईसीसी रैंकिंग के अनुसार भारत (113.77) पॉइंट के साथ पहले स्थान, जबकि दक्षिण अफ्रीका (113.05) पॉइंट के साथ दूसरे और श्रीलंका (111.46) पॉइंट के साथ तीसरे स्थान पर है! ऑस्ट्रेलिया (111.32) पॉइंट के साथ चौथे और ज़िम्बाब्वे आईसीसी रैंकिंग में अफगानिस्तान और आयरलैंड से आगे 10 वे स्थान पर काबिज़ है!