अहमदाबाद, 17 सितम्बर (वीएनआई)| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अपने 67वें जन्मदिन पर गुजरात के नर्मदा जिले में अंतरराज्यीय सरदार सरोवर बांध का उद्घाटन किया।
प्रधानमंत्री शनिवार की रात गुजरात पहुंचे थे। उन्होंने राज्य की राजधानी गांधीनगर के पास अपनी मां हीराबा मोदी से आशीर्वाद लिया और फिर सीधे केवडिया में नर्मदा बांध स्थल पर पहुंचे।
बांध की ऊंचाई को बढ़ाकर 138.68 मीटर कर दिया गया है। उद्घाटन में मुख्यमंत्री विजय रुपाणी, भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष अमित शाह, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और राज्य के कई धार्मिक व आध्यात्मिक प्रमुख शामिल हुए।
मोदी ने इससे पहले सरदार वल्लभ भाई पटेल की याद में बनाए जा रहे 182 मीटर के 'स्टेच्यू ऑफ यूनिटी' पर हो रहे कार्य की प्रगति का निरीक्षण किया, जो बांध स्थल के निकट साधु बेट पर बनाया जा रहा है।
प्रधानमंत्री द्वारा दाबोई में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करने और राज्य स्तरीय 10 दिवसीय नर्मदा यात्रा के प्रतिभागियों का स्वागत करने की भी संभावना है। यात्रा का समापन रविवार को होगा।