नई दिल्ली, 6 जनवरी (वीएनआई) भारत और श्रीलंका में अगले माह फरवरी में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप से पहले बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद से औपचारिक अनुरोध किया है कि उनके मैचों को भारत से हटाकर श्रीलंका शिफ्ट कर दिया जाए। वहीं आईसीसी का कहना है कि वह बांग्लादेशी टीम को उच्च स्तरीय सुरक्षा देने के लिए तैयार है ताकि उन्हें भारत में खेलने में कोई परेशानी न हो।
बांग्लादेश ने इसके पीछे भारत के साथ बढ़ते तनाव और खिलाड़ियों की 'सुरक्षा' का हवाला दिया है। वहीं मौजूदा शेड्यूल के अनुसार, बांग्लादेश को अपने ग्रुप स्टेज के चारों मैच भारत में खेलने हैं, जिनमें से तीन मैच कोलकाता में और एक अन्य भारतीय शहर में होना है। हालांकि, दोनों देशों के बीच हालिया राजनीतिक तनाव और सीमाओं पर स्थिति को देखते हुए बांग्लादेश भारत आने से हिचकिचा रहा है। वहीं आईसीसी के लिए बांग्लादेश की यह मांग मानना आसान नहीं है। वर्ल्ड कप के टिकटों की बिक्री पहले ही शुरू हो चुकी है और हजारों फैंस बुकिंग करा चुके हैं। ऐसे समय में वेन्यू बदलना एक बड़ी सिरदर्दी साबित हो सकता है। वेन्यू बदलने पर टिकटों को फिर से जारी करना और पुराने ग्राहकों को रिफंड देना एक बड़ी वित्तीय हानि होगी। गौरतलब है विवाद तब और गहरा गया जब BCCI के निर्देश पर कोलकाता नाइट राइडर्स ने बांग्लादेशी तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को अपनी टीम से बाहर कर दिया।
No comments found. Be a first comment here!