दिल्ली, 2 अगस्त (वीएनआई) भारतीय बैडमिंटन के दो दिग्गज सितारे साइना नेहवाल और पारुपल्ली कश्यप के बीच कुछ दिनों पहले हुए तलाक के बाद दोनों फिर से एक हो गए है। 14 जुलाई को साइना ने तलाक की घोषणा की थी।
सोशल मीडिया पर दोनों फिर से एक साथ नज़र आए हैं। इन्स्टाग्राम पर साइना नेहवाल और पारुपल्ली कश्यप ने एक फोटो भी शेयर की है और फिर से एक होने का प्रयास करने की बात कही है। दोनों एक-दूसरे के बिना नहीं रह पाए और साथ आ गए। साइना और पारुपल्ली कश्यप की इस फोटो में कैप्शन दूरियों से को लेकर लिखा गया है। इसमें लिखा गया कि कभी-कभी दूरी आपको मौजूदगी की कीमत सिखा देती है, और हम फिर से कोशिश कर रहे हैं। साइना और पारुपल्ली दोनों खुश दिख रहे हैं और झील या नदी के किनारे का फोटो लगाया है, पीछे पहाड़ भी दिखाई दे रहे हैं। दोनों फिर से एक होने का प्रयास कर रहे हैं। तलाक के बाद दोनों को कुछ खोने का एहसास हुआ है। गौरतलब है शादी से पहले लम्बे समय तक साइना और कश्यप डेट भी करते रहे थे।
No comments found. Be a first comment here!