भारत और चीन के बीच फिर से यात्री उड़ानें शुरू, दोनों देशों के बीच हुआ समझौता

By VNI India | Posted on 2nd Oct 2025 | देश
भारत

नई दिल्ली, 2 अक्टूबर (वीएनआई) भारत और चीन के बीच अक्टूबर अंत तक फिर से सीधी यात्री उड़ानें शुरू होने जा रही हैं। जो दोनों देशों के द्विपक्षीय संबंधों में सामान्य स्थिति बहाल करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

विदेश मंत्रालय ने बताया कि दोनों देश इस साल की शुरुआत से सीधी हवाई सेवाओं को फिर से शुरू करने और हवाई सेवा समझौते को संशोधित करने के लिए तकनीकी स्तर की बातचीत कर रहे थे, जिस पर अब सहमति बन गई है। इन वार्ताओं के बाद, अब यह सहमति बन गई है कि अक्टूबर 2025 के अंत तक, शीतकालीन सत्र के कार्यक्रम के अनुसार, भारत और चीन के बीच निर्दिष्ट बिंदुओं को जोड़ने वाली सीधी हवाई सेवाएं फिर से शुरू हो सकती हैं।" यह दोनों देशों के नामित विमानों के वाणिज्यिक निर्णय और सभी परिचालन मानदंडों की पूर्ति पर निर्भर करेगा।

सम्बंधित खबरें

Leave a Comment:
Name*
Email*
City*
Comment*
Captcha*     8 + 4 =

No comments found. Be a first comment here!

© 2020 VNI News. All Rights Reserved. Designed & Developed by protocom india